Search This Website

Saturday 31 December 2016

स्पीड रिपोर्ट:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधित.

स्पीड रिपोर्ट:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधित.

(1)दीवाली के बाद हमारा देश ऐतिहासिक शुद्धिकरण का गवाह बना, दिवाली के बाद की घटना से ये साबित हो चुका है कि देशवासी इस घुटन से बाहर आना चाहते है.
(2)जब हम कहते हैं कि 'कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी' इस बात को देशवासियों ने जी कर दिखाया.
(3)सवा सौ करोड़ भारतीयों ने अपने दम पर,अपने पसीने से उज्जवल भारत की आधारशिला रखी है.
(4)एक बात मैंने अनुभव की कि आपने मुझे अपना मानकर अपनी बात कही और आपका ये प्यार आशीर्वाद की तरह है.
(5)ये इतिहास की ऐसी मिसाल है जिसमे सरकार और जनता बुराई से लड़ने के लिए कंधे से कंधा मिला कर लड़ रहे हैं.
(6)हमारी अर्थव्यस्था में बड़े नोटy महंगाई, काला बाजारी बढ़ा रहे थे, देश में पैरलल इकॉनमी चल रही थी.
(7)नोटबंदी के बाद ये चर्चा बेहद स्वभाविक है किअब बेईमानों का क्या होगा, उनको क्या सजा मिलेगी.
(8)सरकार की प्राथमिकता होगी कि  ईमानदारों को क्या सुविधाएं दी जाए, दुर्जनों को कैसे सज्जनता के रास्ते पर लाया जाय.
(9)अगर हम जागरुक रहें तो हम अपने बच्चों को हिंसा और अत्याचार के रास्ते पर जाने से रोक पाएंगे.
(10)बैंक के कर्मचारियों ने काफी मेहनत की है, महिला कर्मचारियों ने रातों में रुक कर काम किया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
(11)बेईमान लोगों को भी अब टेक्नोलॉजी की ताकत के कारण, काले कारोबार से निकलकर नियम का पालन करते हुए मुख्यधारा में आना होगा.
(12)जब निश्चित लक्ष्य के साथ नीतियां बनती हैं तो इसके तत्कालिक और दूरगामी फल अवश्य मिलते हैं.
(13)सबका साथ सबका विकास' इसको चरितार्थ करने के लिए सरकार कुछ नई योजनाएं ला रही है.
(14)प्रधानमंत्री आवास योजना के 9 लाख तक के कर्ज पर 4 फीसदी और 12 लाख तक के कर्ज पर 3 फीसदी छूट दी जाएगी.
(15)प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब गांवों में बनने वालें घरों की संख्या में 33 फीसदी इजाफा किया गया है.
(16)पिछले साल की तुलना में इस वर्ष रबी की बुवाई 6 प्रतिशत ज्यादा हुई है.
(17)डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव सेंट्रल बैंक और प्राइमरी सोसायटी से जिन किसानों ने खरीफ-रबी की बुवाई के लिए कर्ज उसके 60 दिन का ब्याज सरकार देंगी.
(18)60 दिन का ब्याज सरकार वहन करेगी और किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी.
(19)वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.5 लाख रुपए तक की राशि पर 10 साल तक के लिए  8 प्रतिशत का ब्याज दर सुरक्षित किया जाएगा.
(20)गर्भवती महिलाओं के लिए 650 से ज्यादा जिलों के अस्पताल में पंजीकरण, डिलीवरी, टीकाकरण के लिए 6000 रुपये की मदद करेगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी.

स्पीड रिपोर्ट:-अपडेट:-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधन.
(21)हमारे देश में  डिजिटल लेन-देन को लेकर काफी सकरात्मक माहौल दिख रहा है.
(22)अगले तीन महीने में 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड  को रुपये कार्ड में बदला जाएगा.
(23)आज महात्मा गांधी नहीं हैं लेकिन उनके आदर्शों के साथ अगर हम आगे बढ़ते रहेंगे तो कोई कठिनाई नहीं होगी.
(24)सत्य का आग्रह संपूर्ण सफलता की गारंटी है.
(25)देश में सिर्फ 24 लाख लोगों ने माना कि उनकी आय 10 लाख से ज्यादा है.
(26)नए साल की नई किरण नई सफलताओं का संकल्प लेकर आ रही है.
(27)मैं देश के युवाओं से, व्यापारी वर्ग से, किसानों से आग्रह कहता हूं कि BHIM ऐप से ज्यादा से ज्यादा जुड़ें.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.